अक्षय कुमार ने शुरू की ‘रामसेतु’ की शूटिंग, पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी
अक्षय कुमार ने रामसेतू की शूटिंग शुरू कर दी है.
(picture credit score: instagram/@akshaykumar)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंस्टाग्राम पर ‘रामसेतु (RamSetu)’ से अपने लुक की एक फोटो शेयर की है. जिसमें अक्षय लंबे बालों के साथ एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर खुशी जाहिर की है.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर ‘रामसेतु’ से अपने लुक की एक फोटो शेयर की है. जिसमें अक्षय लंबे बालों के साथ एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर खुशी जाहिर की है और कैप्शन में लिखा है- ‘मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक बनाने का सफर आज से शुरू हो रहा है. रामसेतु की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभा रहा हूं. लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करूंगा. यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है.’

(picture credit score: instagram/@akshaykumar)
अक्षय कुमार के पोस्ट पर आ रहे कमेंट्स से पता चलता है कि एक्टर का यह लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अक्षय कुमार को अपने लुक को लेकर फैंस से खूब तारीफें मिल रही हैं. मालूम हो कि हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया था. राम सेतु के अलावा अक्षय की बच्चन पांडे, बेलबॉटम जैसी फिल्में भी लाइन में हैं. वहीं ‘सूर्यवंशी’ की नई रिलीज डेट भी आ गई है, जो अगले महीने यानी 30 अप्रैल को रिलीज होगी.