अक्षय कुमार से लेकर करण जौहर तक ने सेलिब्रेट की होली, देखें तैमूर और इनाया की क्यूट Photos
बेटी के साथ सोहा अली खान और होली के रंग में तैमूर अली खान. Instagram (@Sohaalikhan/@KareenaKapoorkhan)
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बेटे तैमूर की क्यूट फोटो शेयर की है तो सोहा अली खान ने बेटी के साथ प्यारी सी फोटो शेयर की है. वहीं करण जौहर (Karan Johar) से लेकर अक्षय कुमार तक सभी ने होली की फोटोज अपने सोशल मीडिया शेयर की हैं.
सोहा अली खान ने अपनी बेटी इनाया के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे रंग दो मेरी खुशी. सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

बेटी के साथ सोहा अली खान (Instagram @SohaAlikhan)
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ बेटे तैमूर अली खान की होली फोटो शेयर करते हुए सबको होली की बधाई दी.

अक्षय कुमार (Instagram @Akshay Kumar)
वहीँ एक्टर करण जौहर से लेकर अक्षय कुमार तक ने अपनी होली फोटोज शेयर की हैं. फैंस इन फोटोज को देखकर बहुत खुश हो रहे हैं कि उनके पसंदीदा एक्टर्स होली की गाइडलाइन्स फॉलो करते हुए होली सेलिब्रेट कर रहे हैं.

अपने बच्चों के साथ करण जौहर. (Instagram @karanjohar)
एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अपना होली वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में सारा होली के रंगों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सारा ने आगे लिखा कि इस ट्रेंड को फॉलो कीजिए और आप भी अपने दोस्तों के साथ अपना वीडियो शेयर कीजिए. सारा का यह वीडियो अब उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना का असर काफी ज्यादा होने की वजह से ज्यादातर इलाकों में होली के इवेंट्स कैंसिल कर दिए गए हैं. इसी बीच मुंबई में सेलेब्रिटीज भी अपने-अपने अंदाज में होली मना रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी दमदार एक्टिंग का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी होली का त्योहार काफी पसंद है. जिसका सबूत है प्रियंका की पति निक जोनास और ससुरालवालों के साथ खेली गई होली.