कोविड पॉजिटिव आर माधवन के 3 idiots वाले पोस्ट पर शरमन जोशी ने दिया मजेदार रिएक्शन
3 इडियट्स में आमिर खान ने रैन्चो, आर माधवन ने फरहान और शरमन जोशी ने राजू रस्तोगी का किरदार निभाया था.
आर. माधवन (R Madhavan) ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने का जानकारी ‘थ्री इडियट्स’ (3 Iditos) का एक पोस्ट शेयर किया, जिस पर शरमन जोशी ने मजेदार रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है.
आर. माधवन (R Madhavan) ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने का जानकारी ‘थ्री इडियट्स’ (3 Iditos) का एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- ‘फरहान को रैन्चो को फॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फॉलो कर रहा था, हालांकि इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया. लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा. हालांकि ये वो जगह है जहां हम नहीं चाहते हैं कि राजू भी पहुंचे. शुक्रिया आपके प्यार के लिए. मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं.’
(*3*)
दरअसल, ‘थ्री इडियट्स’ फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे. जबकि माधवन और शरमन जोशी उनके जिगरी यार बने थे. फिल्म में सबका अपना कैरेक्टर था और कॉलेज के डीन को ये तीनों ‘वायरस’ बुलाते थे. ‘थ्री इडियट्स’ में आमिर खान को रैंचो, माधवन को फरहान और शरमन जोशी को राजू नाम था.इस ट्वीच को देखने के बाद ‘थ्री इडियट्स’ के ‘राजू’ यानी शरमन जोशी ने मजेदार रिएक्शन देते हुए कहा- ‘मैं उम्मीद करता हूं मैं तुम्हारे क्लब में न आऊं. लेकिन मैडी कहना होगा तुमने बहुत अच्छा लिखा है. ये सही में फनी था.’
शरमन जोशी के ट्वीट का जवाब देते हुए माधवन ने लिखा, ‘हाहाहा… हां भाई. तुम सुरक्षित और स्वस्थ रहो.’ आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर्स कार्तिक आर्यन, सतीश कौशिक, परेश रावल संग टीवी के एक्टर्स अमर उपाध्याय, प्रियल महाजन संग अन्य वायरस से संक्रमित हैं.