पंजाबी सिंगर दिलजान के सड़क हादसे में हुए निधन से सदमे में हैं फैंस, सेलेब्स भी दे रहे श्रद्धांजलि
मंगलवार की सुबह करीब 3.45 बजे यह हादसा हुआ. (फोटो साभारः Instagram)
मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान (Punjabi singer Diljaan) करतारपुर के रहने वाले थे. सिंगर दिलजान देर रात अपनी कार में अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हादसा हो गया.
बता दें, दिलजान करतारपुर के रहने वाले थे. सिंगर दिलजान देर रात अपनी कार में अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हादसा हो गया. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उनकी कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ.

Printshot Instagram

Printshot Instagram

Printshot Instagram

Printshot Instagram
वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसों के कारणों की जांच करवाई जा रही है. दिलजान मंगलवार तड़के अमृतसर से करतारपुर की तरफ अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे. जीटी रोड पर उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी. पुल के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसा देख वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहनों से राहत अभियान शुरू किया. अस्पताल ले जाने से पहले दिलजान की मौत हो चुकी थी.