फिल्मफेयर अवॉर्ड पाकर खुशी से झूम उठीं Alaya F, किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
फोटो साभार: @AlayaF
अलाया एफ (Alaya F) को अपनी पहली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला है. फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) की ट्रॉफी पाकर अलाया इतनी खुश हैं कि वह ट्रॉफी के साथ डांस करने लगी.
अलाया एफ (Alaya F) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अलाया एफ (Alaya F) ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हाथ में फिल्मफेयर की ट्रॉफी लिए खुशी से झूमती नजर आ रही हैं. वह काफी बिंदास अंदाज में डांस कर रही हैं. उनका ये डांस बता रहा है कि वह ट्रॉफी पाकर कितना प्राउड फील कर रही हैं. पोस्ट कर अलाया ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं. मुझपर प्यार बरसाने के लिए आपका धन्यवाद. मैं आज बहुत खुश हूं.’
इसके पहले भी अलाया एफ (Alaya F) ने शनिवार रात यह अवॉर्ड हाथ में लेकर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह काफी प्यारी स्माइल देती नजर आ रही हैं.

फोटो साभार: @AlayaF Instagram
बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड में इरफान खान (Irfan Khan) ने बेस्ट एक्टर का खिताब जीता तो बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को झोली में गया. सैफ अली खान बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नवाजा गया.