रणबीर-रिद्धिमा से लेकर सारा-इब्राहम तक, सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड के मशहूर भाई-बहनों की जोड़ी
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) की अक्सर चर्चा होती रहती है. सलमान भी अपनी बहन की खुशी के लिए हर संभव कोशिश करते रहते हैं. सलमान खान और अर्पिता खान का रिश्ता भी अक्सर चर्चा में रहता है. सलमान और अर्पिता में भले ही खून का रिश्ता नहीं है लेकिन दोनों के बीच की बॉन्डिंग अक्सर दिख जाती है. सलमान अपनी बहन अर्पिता और उसके परिवार को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव भाई हैं.(फोटो साभार:arpitakhansharma/Instagram)