सोनू सूद ने 154 किलो वजन लाद दिखाई अपनी ताकत, प्लैंक वीडियो वायरल
सोनू सूद का प्लैंक एक्सरसाइज.(फोटो साभार : sonu_sood/Instagram)
सोनू सूद (Sonu Sood) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसे देख आप मान जाएंगे कि सोनू सिर्फ दिल से ही नहीं बल्कि शरीर से भी बेहद मजबूत हैं.
सोनू सूद अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों का दुख: दर्द शेयर करते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाते दिखते हैं. सोनू के ट्विटर अकाउंट पर अक्सर ऐसी ही मांग वाली पोस्ट देखी जाती है. लेकिन इससे हटकर एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर प्लैंक एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है कि प्लैंक एक्सरसाइज कर रहे हैं,बल्कि सोनू सूद के ऊपर दो शख्स भी चढ़े हुए हैं. इन दोनों के वजन के साथ सोनू को एक्सरसाइज करते देख फैंस बेहद आश्चर्य में पड़ गए हैं. सोनू के ऊपर सवार दोनों लोगों का वजन करीब 154 किलोग्राम है. सोनू ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि ‘प्लैंक डे’. इसके साथ ही लोगों को आगाह भी किया है कि देखा देखी ‘प्लीज इसे ट्राई न करें’.
Plank day.Please do not attempt 🙏 pic.twitter.com/EUeyMalFEN
— sonu sood (@SonuSood) March 29, 2021
सोनू सूद ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. जिसे देख फैंस जमकर कमेंट और लाइक करते दिख रहे हैं. एक ने लिखा है ‘ हमसे तो नॉर्मल प्लैंक ही नहीं हो पा रहा, वहीं एक ने लिखा कि ‘क्या पिक है,ये पिक पूरे विश्व में वायरल होगा’. इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि सोनू के ऊपर चढ़े हुए दोनों लोग 154 किलोग्राम भारी भरकम हैं.