B’day Spl: मामा सलमान खान के लाडले हैं आहिल शर्मा, बर्थडे पर वायरल हो रहे हैं वीडियो
सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा का बर्थडे. (फोटो साभार :arpitakhansharma
/Instagram )
अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के बेटे आहिल शर्मा (Ahil Sharma) के बेटे 5 साल के हो गए हैं. इस मौके पर सलमान खान का अपने भांजे के लिए प्यार फिर याद किया जा रहा है.
आहिल शर्मा के खास मौके पर अपने मामू सलमान खान के साथ कुछ यादगार पलों को शेयर कर रहे हैं. हालांकि सलमान खान अपने घर-परिवार और खास मौकों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद नहीं करते हैं,लेकिन उनकी बहन अर्पिता शर्मा कभी कभार मामू-भांजे का प्यार भरा वीडियो और फोटो शेयर कर ही देती हैं. आहिल के जन्म से लेकर हर छोटे बड़े मौके पर सलमान और आहिल के बीच की बॉन्डिंग देखने को मिल ही जाती है. एक वीडियो में तो सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ आहिल को राइड करवाते नजर आ रहे हैं. इस क्यूट वीडियो में सलमान का अपने भांजे के लिए और सलीम का अपने नाती के लिए प्यार झलक रहा है.
अर्पिता शर्मा और आयुष शर्मा के प्यारे बेटा आहिल शर्मा के साथ मामा सलमान खान खूब मस्ती करते हुए नज़र आते हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता अक्सर वीडियो और फोटो शेयर करते समय खूबसूरत कैप्शन लिख कर अपने भाई के लिए प्यार दिखाती रहती हैं. इसी फोटो में ही देख लीजिए, अर्पिता ने अपने बेटे और भाई के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा भाई, मेरा बेटा,एक ही फ्रेम में मेरी लाइफ,इसके लिए ऊपर वाले का शुक्रिया.’
बता दें कि अर्पिता खान शर्मा की शादी एक्टर आयुष शर्मा के साथ 2014 में हुई थी. इनकी शादी के दो साल बाद आहिल का जन्म हुआ था.