HOLI 2021: ‘डर’ से लेकर ‘सिलसिला’ तक, हिट रहे इन फिल्मों के होली के जबरदस्त सीन
शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ में उनका काम बेहद पसंद किया गया था. ‘डर’ का होली सीन कमाल का था. इस सीन में शाहरुख यानि राहुल और किरण यानि जूही चावला से अपने प्यार का इजहार करता है. उनका डायलॉग, ‘आई लव यू कककक…किरण’ आज भी दर्शकों भूल नहीं पाते हैं. (फोटो साभार: YRF /youtube)