Master के निर्देशक लोकेश कनगराज को हुआ कोरोना, अस्पताल में हुए भर्ती

(फोटो साभारः Twitter/Actor Vijay Team)
फिल्म ‘मास्टर’ (Master) के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj ) कोरोना से संक्रमित हैं. फिलहाल उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. खुद डायरेक्टर ने अपने कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) होने की खबर अपने फैंस को दी थी.
डायरेक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नोट लिखा, ‘सभी को नमस्कार. अपने सभी दोस्तों, परिवार वालों और शुभचिंतकों को बताने के लिए यह लिख रहा हूं कि मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एक निजी अस्पताल में भर्ती हूं, जहां मेरा अच्छे से खयाल रखा जा रहा है. जल्द ही और मजबूती के साथ वापसी करूंगा.’

(फोटो साभारः Twitter/Lokesh Kanagaraj)
फिल्म ‘मास्टर’ लंबे इंतजार के बाद 13 जनवरी, 2021 को रिलीज हुई थी. 20 दिनों के अंदर यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी स्ट्रीम हुई थी. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताह में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. पहले पांच दिनों में ‘मास्टर’ ने 101 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की थी. फिर अगले कुछ दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म विजय की 2016 में रिलीज हुई ‘थेरी’ के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ चुकी है. लोकेश कनगराज जल्द ही कमल हासन के साथ अपने अगली तमिल फिल्म पर काम शुरू करेंगे. ‘विक्रम’ नाम की इस फिल्म की टीजर फैंस को काफी पसंद आया है.