PICS: माहिरा खान से लेकर सबा कमर तक, इन पाकिस्तानी एक्ट्रेस का बॉलीवुड में नहीं चला जादू
एक्ट्रेस और गायिका सलमा आगा ने 80 और 90 के दशक की शुरुआत में कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था. 1982 में रिलीज हुई निकाह से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके तुरंत बाद, सलमा ने कसम पैदा करने वाले की, सलमा, ऊंचे लोग, जंगल की बेटी, पांच फौलादी, महावीरा, कंवरलाल, पति, पत्नी और तवायफ जैसी फिल्मों में काम किया. (फोटो साभारः Instagram/salmaaghaofficial)