VIRAL VIDEO: रेखा ने जब गाया अमिताभ बच्चन का गाना ‘रंग बरसे’, तो झूम थे उठे लोग
रेखा ने जब सुनाया रंग बरसे..
(फोटो साभार : Sayema/Twitter)
लीजेंड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की रील लाइफ जोड़ी आज भी दर्शकों की फेवरेट है. यह दोनों कलाकार भी कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं कि दर्शक इनकी केमिस्ट्री को भूल नहीं पाते.
होली के मौके पर रेखा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेखा ‘कपिल शर्मा के शो’ में दिख रही हैं. रेखा ने फरमाइश पर ‘रंग बरसे’ सुनाकर महफिल लूट ली थी. रेखा पूरी तरह से कला को जीने वाली एक्ट्रेस हैं. रेखा न सिर्फ अच्छा गाती हैं बल्कि हारमोनियन बजाने में भी पारंगत हैं. डांस के बारे में तो किसी फिल्म प्रेमी को बताने की जरूरत नहीं है. जब कपिल के शो में उनसे कुछ सुनाने के लिए कहा गया तो रेखा ने अमिताभ बच्चन का सबसे सुपरहिट गाना ‘रंग बरसे’ खुद ही हारमोनियम बजाते हुए गाया. रेखा की बेहद सधी हुई आवाज सुनकर शो में क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी हैरान रह गए. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही रेखा ‘रंग बरसे’ गाना शुरू करती हैं तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती है.
Legend #Rekha singing #RangBarse !Thanks for giving these moments @KapilSharmaK9Happy Holi❤️ pic.twitter.com/sA3iKeOVjF
— Sayema (@_sayema) March 29, 2021
रेखा इस शो में हमेशा की तरह ट्रेडिशनल इंडियन साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. गाते समय रेखा के एक्सप्रेशन भी कमाल के दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.आज भी रेखा और अमिताभ की जोड़ी को दर्शक साथ देखना पसंद करते हैं. इन दोनों महान कलाकारों को लेकर तमाम किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं.